कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को सरकार पर आरोप लगाया था कि उनके बच्चों का इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया गया है, जिसके बाद सरकार की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया, जिसके बाद बुधवार को इस मामले की प्रारंभिक जांच करने के बाद मंत्रालय ने प्रियंका गांधी के आरोप को बेबुनियाद करार दिया।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस मामले को लेकर एक बयान जारी किया। बता दें कि जारी किए गए बयान के अनुसार, मामले की प्रारंभिक जांच के दौरान ये पता चला कि प्रियंका गांधी ने जो आरोप लगाए थे वह झूठे और बेबुनियाद हैं। प्रियंका गांधी के बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ कोई छेड़छाड़ नही की गई है।

0 Comments